महासमुंद: ठग बेटा शिवा साहू का साथ देने वाली मां हुई गिरफ्तार, पैसे डबल करने का लालच देती थी
मंगलवार शाम 6.30 बजे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठग बेटा शिवा साहू का साथ देती थी मां, अब हुई गिरफ्तारी पैसे डबल करने का सब्जबाग दिखाकर लोगों के गाढ़ी कमाई की ठगी करने और उन पैसों से अय्याशी करने वाले चर्चित ठग शिवा साहू के मामलें में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ठगराज शिवा साहू की माँ और उसके एक सहयोगी धर्मेश साहू को हिरासत में ले लिया,