पन्ना: पन्ना टाइगर रिज़र्व में वन्यजीव संरक्षण सप्ताह समाप्त, बच्चों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया
Panna, Panna | Oct 8, 2025 पन्ना टाइगर रिज़र्व में “अंतर्राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण सप्ताह–2025” का सफल समापन किया गया। यह सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक आयोजित हुआ, जिसमें “Mission LiFE” और “Say No to Plastic” जैसी थीम पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं।