डलमऊ: गदागंज ब्लॉक के दीन शाह गौरा क्षेत्र से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है
शुक्रवार को समय लगभग 2 बजे ग्राम सभा नरहरपुर के धरमापुर गांव में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि देवी दीन नामक व्यक्ति ने चकरोड को काटकर अपने खेत में मिला लिया। इससे राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीण देशराज, हंसराज, मेवालाल, विजय और मनोज ने ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी सुनील यादव पर लापरवाही का आरोप लगाया है।