छपरा: सारण पुलिस द्वारा जनसुनवाई हेतु जिलान्तर्गत आयोजित की गयी "सारण पुलिस आपके द्वार" कार्यक्रम
Chapra, Saran | Sep 17, 2025 बुधवार को2बजे सारण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले की थाना पुलिस द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे सारण पुलिस आपके द्वार के तहत करवाई की गई।क्षेत्र में बढ़ रही समस्याओं में कमी आने की संभावना बढ़ रही है।