गाडरवारा: सेवा पखवाड़ा: ग्राम रमपुरा, झिरिया माता आदि में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती
*सेवा पखवाड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी* की ग्राम रमपुरा, झिरिया माता, पिपरिया खुर्द, सासबहू, एवं बासखेड़ा, में दिनांक :- 25 सितम्बर 2025; दिन :- गुरुवार को *पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी* के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित,कर कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की रिद्धि निधि विचारधारा पर कार्य करने की बात कही उनके विचारों पर चलने की बात कही गुरुवार को।