आरा: गांगी स्थित गौशाला में मनाया गया 130वां गोपाष्टमी महोत्सव, दो दर्जन से अधिक लोगों ने किया तुलादान
Arrah, Bhojpur | Oct 29, 2025 आरा शहर के गांगी स्थित गौशाला में बुधवार दोपहर 2:30 बजे गोपस्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया महोत्सव के दौरान गायत्री परिवार द्वारा पांच कुड़िए गायत्री यज्ञ पूज एवं हवन किया गया इस मौके पर कमल बेरिया ने कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है गौ सेवा मानव धर्म का कर्तव्य सभी लोगों को गौशाला के लिए सहयोग करना चाहिए 1896 में गौशाला की स्थापना हुई थी।