निघासन: चचरा गांव में दीपावली का जश्न बना हादसा, पटाखा फटने से 12 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से झुलसा, इलाज जारी
लखीमपुर खीरी जिले में दीपावली का उल्लास एक दर्दनाक हादसे में बदल गया, जब पढ़ुआ थाना क्षेत्र के चचरा गांव निवासी 12 वर्षीय रवि पुत्र जगदीश पटाखा जलाते समय गंभीर रूप से झुलस गया। पटाखा फटने से रवि के हाथ, पैर और चेहरे पर गहरे घाव हो गए।