वरला: शारदीय नवरात्रि को लेकर बड़ी बिजासन मंदिर में बैठक, कलेक्टर और एसपी हुए शामिल
Varla, Barwani | Sep 18, 2025 *शारदीय नवरात्रि को लेकर बड़ी बिजासन मंदिर में बैठक बिजासन आगामी शारदीय नवरात्रि को देखते हुए कलेक्टर जयति सिंह और एसपी जगदीश डावर ने प्रशासनिक अमले के साथ मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध बड़ी बिजासन मंदिर का दौरा किया। नवागत कलेक्टर ने मां बड़ी बिजासन मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर समिति एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक।