नाला: दुर्गा पूजा को लेकर नाला थाना में शांति समिति की बैठक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज महतो रहे मौजूद
Nala, Jamtara | Sep 16, 2025 दूर्गा पूजा को लेकर मंगलवार अप० 3 बजेनाला थाना में हुई शांति समिति की बैठक। बैठक की अध्यक्षता SDPO मनोज कुमार महतो ने की। इस दौरान उन्होंने सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की लोगों से अपील की। थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि कुल 8 लाइसेंसी और 16 गैर लाइसेंसी पूजा कमेटी है है|