बेहट: सिद्धपीठ शाकम्भरी देवी की नदी में आया पानी का सैलाब
पहाड़ी इलाकों मे लगातार बारिश से मैदानी इलाकों की नदियां उफान पर हैं l मिर्ज़ापुर के सिद्धपीठ शाकम्भरी देवी की नदी मे अचानक पानी का भयंकर सैलाब आ गया हैं l सुरक्षा कर्मियों ने श्रद्धालुओं से पानी से दूर रहने की अपील की हैं l किसी भी स्तिथि से निपटने को सुरक्षा कर्मी तैयार हैं l बतादे की शिवालिक तलहटी मे स्तिथ सिद्धपीठ शाकम्भरी देवी मे लाखो श्रद्धालू माता के दर