दुधि: म्योरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, घर के बढ़ेर में लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के बलियरी गांव में शुक्रवार को एक 18 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बढ़ेर में दुपट्टे से लटका मिला। मृतका की पहचान बलियरी निवासी सुलेखा, पुत्री स्व. रमेश के रूप में हुई है। घटना के समय युवती घर में अकेली थी। उसकी मां अपनी ननद के घर रानीताली गई हुई थीं, जबकि बड़ा भाई हैदराबाद में कार्यरत है।