आदित्यपुर गम्हरिया: फुटबॉल खेल देखकर लौट रहे व्यक्ति का शव रापचा से हरीसुंदरपुर के बीच नाले में बाइक के साथ मिला, पुलिस मौके पर
सोमवार 1 दिसंबर सुबह 9:00 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि मृतक चंपाईडीह का रहने वाला सोम हेंब्रम है। लोगों ने बताया है कि बीते रात वह फुटबॉल खेल देखने गया था अंदाजा लगाया जा रहा है कि लौट के क्रम में यह घटना हुई होगी जहां मौके से सब के साथ बाइक संख्या jh05 सीजी 8609 भी क्षतिग्रस्त हालत में मिली है। खबर लिखे जाने तक सूचना के बाद मौके पर पह