शिवाजी नगर: गनौली गांव समेत प्रखंड क्षेत्र में काली पूजा की तैयारी पूरी, देर रात खुलेगा माता का पट
शिवाजी नगर प्रखंड के नगौली, बल्लीपुर, मननपुर, शिवाजी नगर समेत विभिन्न जगहों पर काली पूजा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार की रात्रि निशा पूजा एवं सुगम संगीत और मंगलवार को मैथिली जागरण बुधवार को नृत्य एवं जागरण कार्यक्रम का आयोजन जय मां काली मेला महोत्सव गनौली पूजा समिति के द्वारा की गई है। सोमवार की देर रात माता काली की पूजा अर्चना कर पट खुलेगा।