लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थाना क्षेत्र में 15 दिसंबर को कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार देर रात अमान लाला गांव के पास लीलाकुआं नहर पटरी पर पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दुष्कर्म में शामिल दो आरोपी पुलिस की गोली से घायल होकर गिरफ्तार कर लिए गए।