सीओ मांट ने सुरीर थाने में चौकीदारों को किये कम्बल वितरित मांट के सीओ आशीष शर्मा ने एक समारोह के दौरान सुरीर थाने के सभी करीब दो दर्जन ग्राम चौकीदारों को कम्बल वितरित किये,इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्राम चौकीदार मजबूत पुलिसिंग की एक महत्वपूर्ण कड़ी और नींव है,इस दौरान उन्होंने चौकीदारों की समस्याओं को भी सुना।