नगर परिषद दौसा ने आज उल्लेखनीय कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में दोसा शहर से 6 के किवंटल से अधिक पॉलिथीन जप्त की है। नगर परिषद दौसा की टीम ने गुरुवार को विशेष अभियान के तहत शहर के लालसोट रोड मनगंज और आगरा रोड पर उल्लेखनीय कार्रवाई करते हुए इस सफलता को अंजाम दिया इस अवसर पर नगर परिषद के अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।