रामपुरा: रामपुरा क्षेत्र के खिमला प्लांट में काम करते समय 20 वर्षीय मजदूर चंबल नदी में डूबा, बचाव कार्य जारी
नीमच जिले के रामपुरा के पास खिमला प्लांट में काम कर रहे 20 वर्षीय मजदूर समीर शेख गुरुवार को चंबल नदी में डूब गया। जानकारी के अनुसार समीर वेल्डिंग का काम कर रहा था, तभी प्यास लगने पर पानी पीने नीचे उतरा और पैर फिसलने से नदी में गिर गया। घटना के बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार सुबह 10 बजे से रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद हैं और तलाश जारी है।