ग्राम पंचायत करसा के गोड़ियन पुरवा में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग ने चार परिवारों को बेघर कर दिया। घटना बीती रात की बताई जा रही है, जब अचानक आग लगी और देखते ही देखते राम प्रसाद निषाद, गणेश निषाद, राजेश निषाद तथा उनकी माता का घर इसकी चपेट में आ गया। बताया गया कि पीड़िता महिला अपने सभी बेटों से अलग रह रही थी, उनका मकान भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया।