ताखा: ताखा क्षेत्र की अनदेखी पर जनता में आक्रोश, एक दिवसीय जन उपवास में मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Takha, Etawah | Sep 19, 2025 *ताखा छेत्र की अनदेखी पर जनता में आक्रोश एक दिवसीय जन उपवास में मांगो को लेकर तहसीदार को सौंपा ज्ञापन* आपको बताते चले आज दिन शुक्रवार सुबह समय करीब 11 बजे किसान मोर्चा तहसील ताखा के द्वारा किसानों की प्रमुख समस्याओं को लेकर आयोजित एकदिवसीय उपवास एवं ज्ञापन तहसीलदार जावेद अंसारी को सौंपा