गोंडा: आयुक्त आवास पर रामनवमी के दिन शक्ति सम्मान और कन्या भोज कार्यक्रम का आयोजन, कन्याओं को प्रसाद खिलाकर लिया आशीर्वाद
Gonda, Gonda | Oct 1, 2025 सूचनाविभाग ने बुधवार शाम 4 बजे जानकारी शेयर कर बताएं कि देवीपाटन मंडलाआयुक्त आवास पर रामनवमी के दिन शक्तिसम्मान और कन्या भोज का कार्यक्रम आयोजन किया गया,कमिश्नर शशि भूषणलालसुशील और उनकी धर्मपत्नी गरिमाभूषण ने और SP की पत्नी तन्वी जायसवाल ने 09 कन्या कोभोज खिलाकर कन्याओं से आशीर्वाद लिया है,आयुक्त ने कहा बेटियों को सम्मान और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें