तारानगर: भालेरी थाने के बुचावास गाँव में कुई धंसने से हुआ हादसा, एक मजदूर की मौत, जेसीबी की मदद से निकाला गया शव
चूरू जिले के भालेरी थाना ब तारानगर तहसील के बुचावास में कुई खोदते समय मिट्टी धंस जाने से एक 45 वर्षीय मज़दूर की मौत हो गई। बुचावास निवासी दयाराम पुत्र राउराम मेघवाल (उम्र 45 वर्ष) गांव के दारासिंह तेतरवाल के घर के बाहर कुई खोद रहा था। पास ही हाइवे था। इस दौरान अचानक मिट्टी धंस गई व दयाराम कुई में नीचे दब गया। जेसीबी से निकाला।चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।