नैनीताल: तल्लीताल क्षेत्र में सड़क पर कार पार्क करने से यातायात प्रभावित करने पर पुलिस ने की कार्रवाई, पर्यटक को पड़ा महंगा
तल्लीताल क्षेत्र में सड़क में कार पार्क कार से यातायात प्रभावित करना पर्यटक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने यातायात प्रभावित करने पर पर्यटक का एमवी एक्ट में और अभद्रता करने पर पुलिस एक्ट में भी कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार रोडवेज के समीप सड़क पर कार पार्क थी जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था। पुलिस ने वाहन का ऑनलाइन चालान कर दिया।