राजापुर: बरद्वारा गांव में मौहारी के सिद्ध बरम बाबा के सर्वांगीण विकास के लिए समाजसेवी ने उठाई आवाज
बरद्वारा गांव में मौहारी के बरम बाबा का सिद्ध स्थान स्थित है। यह स्थान विकास की मुख्य धारा से कोसों दूर है । समाजसेवी गुरदीन शुक्ला ने इस स्थान के विकास के लिए आवाज बुलंद की है ।