अंजड़: क्षत्रिय राठौड़ समाज ने तेलघाणी बोर्ड अध्यक्ष से धर्मशाला निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग की करी
Anjad, Barwani | Sep 19, 2025 अंजड़ पहुंचे केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त तेलघाणी बोर्ड अध्यक्ष रवि करण साहू का क्षत्रिय राठौड़ समाजजनों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, तेलघाणी अध्यक्ष साहू के साथ राठौड़ समाज जिलाध्यक्ष हुकूम राठौड़ सहित प्रमुख उपस्थित रहे। समाजजनों ने बताया कि अंजड राठौड़ समाज द्वारा जनसहयोग से नगर में धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि खरीदी ली निर्माण में सहयोग की मांग कि है।