रोहट: रोहट के थाना परिसर में ऑपरेशन गरिमा के तहत पुलिस और स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता की रैली
Rohat, Pali | Sep 23, 2025 रोहट के थाना परिसर में से ऑपरेशन गरिमा के तहत स्कूली बच्चों ओर पुलिस द्वारा जागरूकता की रैली निकाली गई जो कस्बे में हो कर निकली जहां लोगों को साइबर अपराध,सुरक्षित परिवहन,नशा मुक्ति ओर यातयात नियमों की जानकारी के बारे में जागरूक किया गया।