भोरंज: भोटा जाहू सुपर हाईवे पर तलाई के पास ट्रक ने तीखे मोड़ पर खोया नियंत्रण, तोड़ दिया घर का गेट
भोटा जाहू सडक मार्ग पर सुलगवान से एक किलोमीटर तलाई के पास वहुत वडा हादसा होने से टल गया। रविवार रात को लगभग 2 बजे के पास भोटा सुलगवान की तरफ से आने वाले ट्रक ड्राईवर के द्वारा जाहू पंचायत के अर्न्तगत तलाई गांव के पास एक तीखे मोड पर ड्राईवर के द्वारा नियऩ्त्रण खोने से घर के गेट पर चढा दिया। ट्रक में सरिया भरा हुआ था। हलांकि टक्कर से बड़ा हादसा होने से बच गया।