इगलास मंगलवार की रात्रि अलीगढ़ मार्ग पर कस्बा के निकट एक मैक्स पिकअप और फार्च्यूनर की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सुनेट एवं फॉर्च्यूनर में बैठे लोग जो वृंदावन से दर्शन कर के आ रहे थे उनको हल्की-फुल्की चोटें आई है।