चैनपुर: जन शिकायत निवारण दिवस पर चैनपुर में 16 में से 13 आवेदनों का हुआ निष्पादन
Chainpur, Gumla | Sep 19, 2025 चैनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हुए आयोजन में 16 आवेदन प्राप्त हुए,जिनमें पेंशन,राशन कार्ड,पंजी सुधार और मकान छति मुआवजा से संबंधित आवेदन शामिल थे। इनमें से 13 आवेदनों का तुरंत निष्पादन किया गया, जिससे लोगों को त्वरित राहत मिली।उपायुक्त के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित जनशिकायत निवारण दिवस ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है।