वरला: एबी रोड पर बकवाडी के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल
Varla, Barwani | Nov 11, 2025 जुलवानिया- एबी रोड पर बकवाडी के समीप दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुलवानिया लाया गया जिसमें घायल अजय पिता महेंद्र साहू, संतोष पिता बाबूलाल काग, विजय पिता कैलाश तीनों निवासी रेलवा तथा महबूब पिता शोभाराम निवासी लिंगवा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।