धौरहरा: कुम्हेना गांव की पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, दबंगों ने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर लिखवाई जमीन
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के कुमहेना गांव निवासी पीड़िता ने अपने पति की जमीन हड़पे जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पिपरिया गांव के रहने वाले दबंगों ने पीड़िता के पति को नशीला पदार्थ खिलाकर जमीन लिखवा ली।वहीं पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।