लखीमपुर: एलआरपी चौराहे पर जिले के प्रभारी मंत्री के काफिले को लोगों ने रोका, जलभराव की समस्या से भड़के लोगों ने कराया रूबरू
लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एलआरपी चौराहे पर आज बुधवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री व लखीमपुर खीरी जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल का काफिला स्थानीय लोगों ने रोक लिया। मंत्री नितिन अग्रवाल लखीमपुर से कार में सवार होकर काफिले के साथ लखनऊ जा रहे थे, तभी अचानक क्षेत्रीय लोगों ने उनका काफिला रोक लिया ।