घुमारवीं: घुमारवीं में अंडर-19 जिला स्तरीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया
मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास तभी संभव है जब वह पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सह पाठयक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन के संतुलित विकास के लिए खेलकूद, कला व संस्कृति, वाद-विवाद तथा समाज सेवा जैसी विभिन्नि गतिविधियों में भी भाग लेना आवश्यक है।