बदनावर: गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरी पूजा और प्रण है: प्रधानमंत्री मोदी
Badnawar, Dhar | Sep 17, 2025 बदनावर- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोग आये गरीबी से बाहरम.प्र. लिख रहा विकास की नई इबारत, धार का पीएम मित्र पार्क अन्य राज्यों के लिए बनेगा नज़ीरदेवी अहिल्या बाई की परंपरा और विरासत को आगे बढ़ाएगा धार का पीएम मित्र पार्कधार के पीएम मित्र पार्क से अर्थव्स्था को मिलेगा नया आधार ।