रावतभाटा: रावतभाटा में गरबा की रौनक, नारी शक्ति वंदन महोत्सव में उमंग, भक्ति और प्रतियोगिताओं की गूंज, उमड़ रहा जन सैलाव
रावतभाटा के नया बाजार स्थित सेंट्रल पार्क में नारी शक्ति वंदन गरबा महोत्सव इन दिनों आस्था और उत्साह की छटा बिखेर रहा है। प्रतिदिन बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक बड़ी संख्या में लोग गरबा की थाप पर थिरक रहे हैं। अष्टमी के दिन फैंसी ड्रेस, आरती थाली सजावट, कपल राउंड और बॉयज राउंड जैसी प्रतियोगिताओं ने समां बांध दिया। आरती थाली सजावट प्रतियोगिता में ऑपरेशन सिंदूर थ