गुरूर: NH 930 गुरुर (धनेली चौक) में ट्रक की चपेट में आने से 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, पुलिस जांच में जुटी
Gurur, Balod | Oct 2, 2025 परदेसी राम सिन्हा अपनी दो पहिया वाहन से ग्राम बोरतरा की तरफ जा रहा था तभी नेशनल हाईवे 930 मे बालोद की तरफ से आ रही एक ट्रक की चपेट में आ गया, घटना में परदेसी राम सिन्हा को गंभीर चोट आने के बाद तत्काल CHC गुरुर में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।