हुसैनाबाद: जपला स्टेशन के प्लेटफार्म दो और तीन पर दिव्यांग, वृद्धों को होती है परेशानी, डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
अनुमंडल मुख्यालय हुसैनाबाद का रेलवे स्टेशन जपला में सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर रूकती है। प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 काफी नीचा होने के व वहां तक जाने- आने में दिव्यांग, वृद्ध व बीमार लोगों को काफी कठिनाई होती है। रविवार दोपहर तीन बजे रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति और सद्भावना चौकड़ी ने एक संयुक्त ज्ञापन डीआरएम डीडीयू मंडल को ज्ञापन सौंपा।