आरा: छठ पूजा को लेकर नागरी प्रचारिणी में भास्कर महोत्सव का आयोजन, बाहर से आए लोगों से वोट देकर वापस जाने की अपील की गई
Arrah, Bhojpur | Oct 25, 2025 आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार में छठ पूजा के अवसर पर भास्कर महोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्कूल के छोटे-छोटे बाल कलाकार छठवर्ती का रोल निभाए। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम तनय सुल्तानिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभा को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि छठ बिहार के लोक आस्था का पर्व है और छठ पूजा पर जो भी मतदाता बाहर से आए हैं वह मत देकर ही जाए।