टाउन थाना की पुलिस के द्वारा फरार वारंटी को विरुद्ध इश्तिहार चिपकाए जाने की कारवाई किया गया है इस संबंध में बताया जाता है कि शराब के मामले में कई महीनो से फरार आरोपी के द्वारा न्यायालय में अब तक समर्पण नहीं किया गया ऐसे में वारंटी के विरुद्ध में इश्तहार चिपकाए गया है और उन्हें चेतावनी भी दी गई है अगर स्थिति में भी वह न्यायालय में नहीं उपस्थित होते हैंतो