कोटा: बेलगहना वन परिक्षेत्र में अवैध वृक्ष कटाई पर बड़ी कार्रवाई, वन विभाग ने 2 आरोपियों को भेजा जेल
Kota, Bilaspur | Sep 17, 2025 वन परिक्षेत्र बेलगहना की कक्ष क्रमांक 2471 एवं 2472 में अवैध वृक्ष कटाई के मामले में बड़ी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान वृक्षों की कटाई एवं अवैध परिवहन के प्रयोजन से उपयोग की गई दो मोटरसाइकिल सहित लकड़ी काटने के औजार, 21 नग लट्ठा एवं 1 नग बल्ली को जप्त कर आरोपी धर्मेंद्र कुमार ध्रुव एवं बुधराम बैगा को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल दाखिल किया गया है