राजौरी गार्डन: हरि नगर : मर्डर सहित 21 वारदात में शामिल, 2 बदमाश AATS की गिरफ्त में
AATS की टीम ने मर्डर सहित 21 वारदात में शामिल 2 शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। डीसीपी शरद भास्कर ने आज सोमवार शाम साढ़े 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि इनकी पहचान कुलदीप शर्मा और कृष्णा के रूप में हुई है। ये फतेह नगर, हरीनगर के रहने वाले हैं। इनमें से कृष्णा पर पहले से मर्डर सहित 15 मामले चल रहे हैं। और कुलदीप पर भी मर्डर सहित 6 मामले चल रहे हैं।