कैराना: धारदार हथियार से हमला कर घायल करने के मामले में कांधला थाने में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Kairana, Shamli | Dec 22, 2025 कांधला देहात की मुस्तफाबाद एकता कॉलोनी निवासी आरिफ ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि बीते 17 दिसंबर को उसका पुत्र सुहैल घर से घेर में जा रहा था। रास्ते में साहिब, बल्लू, झांझी उर्फ नत्थू व वसीम ने एक राय होकर उसके पुत्र धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसके साथ मारपीट की गई, जिस कारण वह घायल हो गया। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।