चाचौड़ा: नलखेड़ा गांव निवासी एक किसान की 500 फीट डोरी हुई चोरी, बीनागंज पुलिस चौकी में दी तहरीर
बीनागंज चौकी में एक शिकायती आवेदन दिया जिसमें उसने बताया कि मेरी 500 फीट डोरी जो की मेहता कंपनी की थी इसको गांव के ही किसान ने चोरी कर ली l आज जब मैं खेत पर अपनी चोरी गई डोरी की गांव के ही किसान से बोलने गया तो उसने मेरे ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया इस हमले में मेरे हाथ में चोट लग गई और खून निकल आया, उसके साथ में गांव के ही अन्य दो लोग भी लठ लेकर आ गए य