मनकापुर: ग्राम भिटौरा में इंटरलॉकिंग निर्माण में धांधली, पूर्व प्रधान सहित 4 पर सरकारी धन गबन का मुकदमा दर्ज
Mankapur, Gonda | Sep 14, 2025 मनकापुर के भिटौरा निवासी रामरंग शुक्ल की शिकायत पर न्यायालय के आदेश से ग्राम भिटौरा के पूर्व प्रधान नंद किशोर, तत्कालीन सचिव मालिक राम, JE लाल बहादुर सिंह और प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम शुक्ल पर लाखों रुपये गबन का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि 2020-21 में इंटरलॉकिंग निर्माण दिखाकर 1.51 लाख की धनराशि हड़प ली गई। रविवार 5 बजे SHO ने बताया मुकदमा दर्ज किया गया।