रोहिणी: चोरी और चाकूबाजी की शिकायत दबाने के आरोप में एसएचओ पर कार्रवाई के सवाल, वीडियो वायरल
मंगोलपुरी थाना विवाद: चोरी और चाकूबाजी की शिकायत दबाने के आरोप में SHO पर कार्रवाई के सवाल दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र से बड़ी ख़बर सामने आई है। आरोप है कि थाने के SHO ने इलाके में हुई चोरी और चाकूबाजी की शिकायत को दबाने के लिए शिकायतकर्ता को ही पिटवा दिया। जानकारी के अनुसार, पब्लिक ने एक चोर को पकड़कर थाने में सौंपा था, ल