बसवा: बांदीकुई में रेलवे फाटक पर यातायात प्रभावित, फाटक को वाहन ने मारी टक्कर, ड्राइवर मौके से फरार
Baswa, Dausa | Nov 7, 2025 बांदीकुई के गुढ़ारोड रेलवे फाटक पर शुक्रवार सुबह एक जुगाड़ की टक्कर से फाटक टूट गया। इस घटना के कारण लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह घटना सुबह करीब शुक्रवार 10:30 बजे हुई, जब ट्रेन के लिए फाटक बंद किया जा रहा था। इसी दौरान तेज गति से आए एक जुगाड़ ने बंद होते फाटक को टक्कर मार दी, जिससे फाटक टूट गया।