जलेसर: पति के साथ दवा लेने जा रही महिला चलती बाइक से वसुंधरा पेट्रोल पंप के समीप गिरी, गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया
Jalesar, Etah | Oct 5, 2025 थाना अवागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव वसुंधरा समीप रविवार की दोपहर 55 वर्षीय महिला मीरा देवी पत्नी रामभरों से अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर आवागढ़ टूटे हाथ की दवा लेने के लिए जा रही थी तभी वह बाइक से नीचे गिर गई गंभीर हालत में स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस पर तैनात EMT राहुल एवं चालक ने तत्काल मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया