बख्शी का तालाब: महिगवाँ में जमीन विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, घायल परिवार ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
लखनऊ के महिगवाँ थाना क्षेत्र के कुनौरा गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पीड़ित शिवा कुमार का आरोप है कि विपक्षी विमलू, विशाल, वीश्न और गुड़िया ने गाली-गलौज कर उस पर व उसके पिता ललन कुमार पर लाठी-डंडों से हमला किया। मारपीट में ललन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका सिर फूट गया।