डलमऊ: धमधमा गांव में महताब अहमद के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग, सामान जलकर हुआ राख
रविवार को समय लगभग 1:30 बजे धमधामा गांव में महताब अहमद के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आने से फ्रिज प्रेस पंखे के साथ-साथ अनाज जलकर राख हो गया।परिवार की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। स्थानीय लोगों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। तहसील प्रशासन ने सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजा है।