सिरसागंज: थाना दक्षिण में शांति भंग के मामले में झगड़ालू युवक किया गया गिरफ्तार
थाना दक्षिण क्षेत्र में सोमवार दोपहर तीन बजे करीब लडाई‑झगड़ा कर सार्वजनिक शांति भंग कर रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई की। उ0नि0 योगेश कुमार ने मौके पर पहुँचकर अंकित पुत्र पप्पू निवासी 16 फुटा रोड, गली नं. 05, हिमायूपुर, उम्र करीब 24 वर्ष, को शान्ति भंग की आशंका के तहत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।