खगौल: दानापुर: मिथिला नगर कॉलोनी में ATM तोड़कर चोरों ने उड़ाए ₹14 लाख
दानापुर थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलनी स्थित एच डी एफ सी बैंक का ए टी एम तोड़ कर उड़ाया 14लाख रुपया का किया चोरी। इस संबंध में ए टी एम इंचार्ज ने दानापुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि पुलिस आस पास के लगे हुए सी सी टी वी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है